Sunday, May 31, 2020

short story in hindi, story for kids with moral - हिंदी में छोटी कहानियां

short story in hindi - छोटी कहानी हिंदी में (लघु कथा)

Hello friends,
Welcome to storyteller blog, Here we present short story in Hindi and English, a short love story, a short story for kids, and moral stories. You people have given very positive response to our initiative thanks for that, stay connected with us and we will present all the top latest popular stories from time to time. 
Thank you very much for your support.

नमस्कार प्यारे दोस्तों , 
स्वागत है आपका  दुनिया में , यहाँ हम  हिंदी में , इंग्लिश में   छोटी कहानिया लाते हैं | जो आप बहुत  पसंद  करते  हैं |  हमें आपके विचार कमेंट से मिलते रहते है | आपका बहुत धन्यवाद् 

5 short stories in hindi - by storyteller

A very short story in hindi on dog

Greedy dog - लालची कुत्ता 

short story in hindi, story for kids with moral - हिंदी में छोटी कहानियां

बहुत समय पहले की बात है , एक गॉव में एक कुत्ता रहता था | उसका कोई स्थायी ठिकाना नहीं था , वो कही किसी के यहाँ कभी किसी के यहाँ खाना खाता था | और कोई देखरेख नहीं करता था | वह बहुत हे लालची था | 
एक बार की बात है | गर्मियों का समय था , बहुत गर्मी पड़ रही थी | 

लोग  में गए हुए थे कुत्ते को बहुत भूख लग रही थी पर सारे घर बंद थे वहां कोई नहीं था, ऐसे १,२ दिन बीत गए | कुत्ते कोई कुछ खाने को नहीं मिला , वह भटकता जा रहा था गॉव में पर उसे कुछ भी खाने को ना मिला | 

वह निराश होकर एक एक पेड़ के नीचे बैठा था | कि उसे  एक रोटी दिखाई दी | उसे अपनी आँखों पर यकीं  नहीं हो  था |  वह  तुरंत गया और रोटी को मुँह में दबा लाया और कही दूर जाने लगा रस्ते में उसे एक तालाब दिखा उसमे पूल था | 

वो  पूल  होता हुआ जा हे रहा था की उसे अचानक पानी में एक और कुत्ता दिखाई दिया जो मुँह में रोटी दबाये था |  उसे ये देखकर बहुत गुस्सा आया , और वो उस पर  भोंकने लगा | और जैसे हे उसने भोंकने के लिए मुँह खोला रोटी  पानी में गिर गयी और वो देखता रह गया |  

असल में पानी में उसकी परछाई थी , वो  ये बात समझ नहीं पाया और दूसरी रोटी लेने के चक्कर में जो रोटी  मिली थी उस से भी हाथ धो बैठा | उसे  कहते है लालच का फ़ल।  

Greedy Monkey - लालची बन्दर 

एक गाँव में एक बन्दर था जो सभी लोगों को परेशान करके रखता था , वह कभी भी आके लोगों का सामान उठा के ले जाता था कभी अनाज लेके भाग जाता कभी घर में आके सामान बिखेर देता, लोगों ने उस बन्दर को सबक सिखाने की सोची , गांव के भोलू ने एक योजना बनायीं बन्दर को पकड़ने की उसने एक छोटे मुँह का धड़ा किया और उसमे चने भर दिए और उसे रसोई के अंदर जमीन में गाढ़ दिया |  

और बन्दर के आने का इंतज़ार करने लगे बन्दर आया और उसने काफी उधम मचाया फिर वो उस रसोई में घुसा और अनाज गिराने लगा और कुछ मुँह में दाल के खाने लगा | अचानक उसकी नजर उस धड़े पर पड़ी जो जमीं में गाढ़ा हुआ था | वो जल्दी से गया और उसमे हाथ डालके चने के दाने निकालने की कोशिस करने लगा , .

पर जब भी वो हाथ अंदर डालता और मुठी में दाने लेता तो घड़े का मुँह छोटा होने के कारण मुठी भर का चने नहीं निकाल पता था, लालच वस वो बार बार ऐसा करता पर हाथ कुछ नई आता , इतने में लोग आ गए और उन्होने उस बन्दर को पकड़ लिया और उसे गॉंव कहीं दूर भेज दिया | 

We will add some more stories soon one by one. How you like the story please share your views on comment box.

Lorem ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry.

Comments


EmoticonEmoticon